Advertisement

ABVP के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बच्चादान ऑपरेशन महिला को रक्तदान किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने आज जीवन में चौथी बार जिला अस्प्ताल आलीराजपुर मे रक्तदान किया। ज्ञात है की HB 7.6 पारली पति सरदार सिंह नानपुर निवासी को बच्चादानी ऑपरेशन के दौरान रक्त की अत्यंत आवश्यकता जिला अस्प्ताल आलीराजपुर मे थी। यह जानकारी निलेश सस्तिया को प्राप्त होते ही अपनी टीम के साथ तुरंत पहुंचे जिला अस्पताल और किया रक्तदान। 
रक्तदान करते हुए अभाविप के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने जिले के युवाओ से कहा की हमारे रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए । 
सस्तिया ने आगे कहा की जिला अस्पताल अलीराजपुर में जब भी रक्त की आवश्यकता होती है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। 
 
आपको बता दें कि सनातन हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा पर निलेश सस्तिया के साथ और भी 10 रक्त वीरों ने जरूरतमंद मरीजों को जिला अस्पताल में रक्तदान किया। 

रक्तदान के दौरान ABVP के संगठन मंत्री दीपक प्रजापति, नरेश सोलंकी, हिरतान तोमर, साहिल तोमर, जानिया खरत, राकेश खरत, पिकेश चौहान, गणेश कीराड, मनीष डावर और जिले भर में रक्तदान को लेकर जनजागृति का कार्य करने वाले कादु सिंह डुडवे एवं गोविंद भयड़िया सहित आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments