Advertisement

भाजपा नेता सुरज मंडल का बिरसा फायटर्सने किया निषेध

*शहादा पुलीस थाना में दर्ज किया मामला,गिरफ्तार करने की मांग* 

 शहादा: सूरज मंडल की गिरफ्तारी के संबंध में आदिवासियों को बिकाऊ बताने वाला विवादित बयान देने वाले बिहार के भाजपा नेता को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गिरफ्तार किया जाये l पद से हटाने की मांग बिरसा फाइटर्स संगठन ने की है l इस विषय में भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शहादा पुलीस ठाने के प्रभारी को बिरसा फाइटर्स ने आवेदन दिया l 
                 आदिवासी बिकाऊ माल है l आदिवासी ऑस्ट्रेलिया से आने वाली जनजाति हैं l आदिवासीयों ने राज्य का खजाना लूट लिया है l आदिवासी नेता लालची हैं l ऐसा बिहार प्रदेश बीजेपी नेता सूरज मंडल ने रांची में विवादित बयान दिया है l हम बिरसा फायटर्स के संघठन की ओर से इस बयान के प्रति अपना सार्वजनिक विरोध व्यक्त करते हैं l सूरज मंडल के इस अमर्यादित बयान से पूरे आदिवासी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आदिवासी समुदाय में सूरज मंडल के खिलाफ काफी गुस्सा है l यह आदिवासियों का अपमान है lआदिवासियों को अपमानित करने और आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विवादास्पद भाजपा नेता सूरज मंडल पर अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें बीजेपी नेता के पद से हटाया जाना चाहिए l अन्यथा बिरसा फायटर्स द्वारा पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जायेगा l इस बात का ध्यान रखें l
          ऐसी मांग बिरसा फायटर्स संगठन ने भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पुलीस इन्स्पेक्टर, पुलीस ठाना शहादा जिला नंदूरबार को की है lआवेदन देते वक्त बिरसा फायटर्सचे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशिलकुमार पावरा,राज्य उपाध्यक्ष गणेश खर्डे, जिला प्रसिद्धीप्रमुख जालिंदर पावरा,गोपाल भंडारी,करन पावरा आदि कार्यकर्ता शामिल थेl

Post a Comment

0 Comments